देहरादून. युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्य ने उच्च अधिकारियों की बैठक ली, जिसमें महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं. सरकार 7 हजार से अधिक युवाओं और महिला मंगल दलों को स्वरोजगार के लिए आर्थिक मदद देगी. मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि मंगल दलों की भूमिका का विस्तार करते हुए उन्हें रोजगार के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.
मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि इसके लिए प्रस्ताव मांगे जाएंगे और स्वीकृत प्रस्तावों को सरकार आर्थिक सहायता प्रदान करेगी. उन्होंने अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर विस्तृत प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही मंत्री ने अधिकारियों को इस साल होने वाले खेल महाकुंभ की तैयारियां भी जल्द से जल्द पूरी करने को कहा है.
इसे भी पढ़ें- उत्तराखंड के लोगों को मिली बड़ी राहत, स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में उठाया बड़ा कदम, 45 विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति
इसके अलावा मीटिंग में चारधाम यात्रा में तैनात पीआरडी जवानों की समस्याओं पर भी बातचीत हुई. मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि समुद्र तल से अधिक ऊंचाई पर ड्यूटी करने वाले जवानों को जूते, जैकेट, रेनकोट और वॉटर प्रूफ टेंट जैसी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. इसके लिए सभी जिलों के युवा कल्याण अधिकारियों से सुझाव मांगे गए हैं.
इसे भी पढ़ें- CM धामी ने केंद्रीय रेल मंत्री से की मुलाकात, देवप्रयाग-जनासू के सफल ब्रेकथ्रू के लिए दी बधाई, कहा- प्रौद्योगिकी विकास को मिली नई पहचान
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें