देहरादून. राजधानी देहरादून से सड़क हादसे की खबर सामने आई है. जहां एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. इस हादसे में कार सवार पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बता दें कि यह पूरी घटना ककाडी खड्ड और चामडचील के बीच की है. बताया जा रहा है कि कार सवार दंपति विकासनगर से सहिया कनबुआ की ओर जा रहे थे. इस दौरान उसकी कार बेकाबू होकर 200 मीटर खाई में जा गिरी. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही कालसी थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और दंपति को रेस्क्यू किया.

इसे भी पढ़ें- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम की सुरक्षा में ITBP के जवान, 6 महीने तक तैनात की गई एक-एक प्लाटून

लेकिन पति की मौत गई थी, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई थी. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट करवाया गया है. वहीं पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है. फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

इसे भी पढ़ें- धामी सरकार ने ट्रांसजेंडर पर्सनल वेलफेयर बोर्ड के गठन को दी मंजूरी, जानिए क्या है इसका उद्देश्य?