देहरादून. भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल को 36 नए युवा अधिकारी मिल गए हैं. आज सोमवार को मसूरी में पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. अब ये अधिकारी ITBP (Indo-Tibetan Border Police) की मुख्य धारा में शामिल हो गए हैं.

परेड में आईटीबीपी के अपर महानिदेशक, वैस्टर्न कमांड, संजय कुमार चौधरी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. उन्होंने सभी अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि भारत-तिब्बत सीमा पुलिस की अग्रिम चौकियां 9000 से 18750 फीट की ऊंचाई पर स्थित हैं. जहां तापमान माइनस 45 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाता है.

इसे भी पढ़ें- हरित चारधाम यात्रा के संकल्प के साथ जोरों पर चल रही तैयारी, तीर्थयात्रियों को मिलेगी स्वच्छ और स्वस्थ व्यवस्था

उन्होंने कहा कि इन अग्रिम चौकियों पर अत्यन्त चुनौती पूर्ण भौगोलिक वातावरण, वहां तैनात अधिकारियों से, असाधारण धैर्य, त्याग और साहस की मांग करता है. उन्हें विश्वास है नए युवा अधिकारी अपने साहस से चुनौतियों को पार करेंगे. आईटीबीपी का इतिहास गौरवशाली रहा है.

इसे भी पढ़ें- सीएम धामी ने श्री दुर्गा नवमी पर किया हवन पूजन, कन्याओं को कराया भोजन, रामनवमी की दी बधाई

उन्होंने कहा कि बल को नए अधिकारियों से बहुत अपेक्षाएं हैं, प्रशिक्षण काल में प्राप्त प्रशिक्षण से सैन्य अधिकारी हर चुनौती का सामना करने में सक्षम होगें. युवा अधिकारी के नाते बल की पुरानी परंपराओं के निर्वहन के साथ-साथ बल में नए विचारों का भी समावेश करें.

इसे भी पढ़ें- खेल मंत्री ने लिगेसी प्लान को लेकर की बैठक, कहा- बनाए जा रहे 23 खेल अकादमी, सीएम होंगे मुखिया

बता दें कि 27 सहायक सेनानी/जीडी और 6 महीने के कठिन प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद एक उप सेनानी/ वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी और आठ सहायक सेनानी/चिकित्सा अधिकारी हैं. जिनमें चार महिला चिकित्सा अधिकारी भी हैं.