देहरादून. BJP District Presidents: भारतीय जनता पार्टी ने जिला अध्यक्षों (BJP District Presidents) की लिस्ट जारी कर दी है. सिद्धार्थ अग्रवाल को देहरादून महानगर और देहरादून ग्रामीण की जिम्मेदारी मीता सिंह को सौंपी गई है. माना जा रहा है कि इस महीने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान हो सकता है.

इसे भी पढ़ें- ‘संकट आने वाला है’, सचिवालय में कर्मचारी ने काटा बवाल, चिल्लाते हुए सीएम की ओर बढ़ा, फिर…

रुद्रप्रयाग भारत भूषण भट्ट, चंपावत गोविंद सामंत, नैनीताल प्रताप बिष्ट, पिथौरागढ़ गिरीश जोशी, ऊधमसिंह नगर कमल जिंदल, टिहरी उदय सिंह रावत, चमोली गजपाल बर्तवाल, बागेश्वर प्रभा गड़िया, अल्मोड़ा महेश नयाल, काशीपुर मनोज पाल, पौड़ी कमल किशोर रावत, ऋषिकेश राजेन्द्र तड़ियाल, कोटद्वार राजगौरव नोटियाल, उत्तरकाशी नागेंद्र चौहान और डॉ मधु रुड़की की जिम्मेदारी दी गई है.

इसे भी पढ़ें- चारधाम जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, बदरी और केदार धाम में इस काम के लिए नहीं देनी होगी फीस