देहरादून. उत्तराखंड में ठगी-धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला राजधानी देहरादून से सामने आया है. जहां एक युवती को इंस्टाग्राम पर युवक से दोस्ती करना महंगा पड़ गया. यह दोस्ती प्यार में बदल गई और फोन पर ही दोनों ने सगाई कर ली. जिसके बाद युवक ने युवती से लाखों रुपये ठग लिए और कॉल रिसीव करना बंद कर दिया. वहीं, पीड़िता के शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.
दरअसल, यह मामला कोतवाली पटेलनगर क्षेत्र का है. पीड़िता के मुताबिक, 17 सितंबर को इंस्टाग्राम पर एक युवक ने मैसेज भेजा. इसके बाद दोनों के बीच बात होने लगी. यह बातचीत दोस्ती में बदली, फिर दोनों को प्यार हो गया. उसने पीड़िता को बताया कि वह हरिद्वार में रहता है. बाद उसने अपना घर नोएडा में होना बताया. उसने कॉल पर ही दोनों के घरवालों को शादी के लिए राजी कर लिया.
इसे भी पढ़ें- ‘पिता बेटी के साथ बनाता है अप्राकृतिक संबंध’ पत्नी ने पति पर लगाया सनसनीखेज आरोप, FIR दर्ज
इसके बाद उसने कॉल पर ही होटल बुकिंग, बारातियों की संख्या, कपड़े और अन्य सामान की बात कर ली. बाद में उसने युवती के परिवार से सगाई के लिए सोने की चेन, अपनी मां के इलाज के लिए खर्चा बताकर 4 लाख रुपये ले लिया. जब युवती के परिजनों उसे देरहादून बुलाया तो उसने कॉल रिसीव करना ही बंद कर दिया.
इसे भी पढ़ें- UKSSSC ने 3 भर्ती परीक्षा की बदली डेट, जानिए किन विषयों का कब होगा एग्जाम…
इसके बाद उन्हें ठगी का एहसास हुआ. इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि युवती की तहरीर के आधार आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया. साथ ही युवती ने जिन खातों में पैसे ट्रांसफर किए हैं, उन खातों की जांच की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक