देहरादून. सीएस राधा रतूड़ी ने टिहरी झील प्रोजेक्ट पर सत्त, समावेशी और जलवायु अनुकूल विकास पर्यटन विकास से संबंधित एचपीसी (उच्चाधिकार प्राप्त समिति) की बैठक की. इस दौरान मुख्य सचिव ने मदन नेगी रोपवे सब-प्रोजेक्ट के लिए ब्रिडकुल को नोडल एजेंसी नियुक्त करने के प्रस्ताव पर भी अनुमति प्रदान की.

मुख्य सचिव ने नई टिहरी में 54.05 करोड़ रुपये की डीपीआर लागत वाले सीवर नेटवर्क के साथ 5 नए एमएलडी एसटीपी और 37.11 करोड़ रुपये के सोलिड वेस्ट मेनेजमेंट के निर्माण प्रस्ताव पर अनुमोदन प्रदान किया. इसके साथ ही उन्होंने वेस्ट मेनेजमेंट सेन्टर, 1.46 करोड़ रुपये की डीपीआर लागत वाले महादेव मंदिर और 2.33 करोड़ रुपये की डीपीआर लागत वाले प्रवेश द्वारों के निर्माण प्रस्ताव पर अनुमोदन प्रदान किया.

इसे भी पढ़ें- देवभूमि ने फिर रचा इतिहास: इस जिले में देश का पहला वायरलेस नेटवर्क विकसित, जानिए क्या है इसकी खासियत

मुख्य सचिव ने प्रोजक्ट कार्मिकों के लिए टीए/डीए भत्तों सहित महिला कार्मिकों के लिए चाइल्ड केयर लीव पर भी अनुमोदन प्रदान किया. उन्होंने उत्तराखंड जल संस्थान द्वारा ग्रामीण जलापूर्ति के लिए सेंटेज चार्ज के आग्रह को वित्त विभाग में भेजने के निर्देश दिए हैं.

इसे भी पढ़ें- अब चार धाम समेत अन्य धार्मिक स्थलों का भा प्रचार-प्रसार करेगी BKTC, इस कारण लिया ये फैसला

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें