देहरादून. राजधानी से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक मां ने अपनी सात महीने की बेटी की हत्या कर दी. पानी की टंकी में डूबाकर मासूम को मौत की नींद सुला दी. पिता की तहरीर पर पुलिस ने कातिल मां को गिरफ्तार कर लिया है.

यह घटना विकासनगर सहसपुर थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि सात महीने की मासूम बच्ची बीमार चल रही थी. जिससे परेशान होकर उसने बेटी को पानी की टंकी में डूबाकर मार डाला. जब घटना की जानकारी पति मुंतजिर को मिली तो वह थाने पहुंचा और पत्नी सादिया के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.

इसे भी पढ़ें- ये मां नहीं जल्लाद है…पहले रजाई से दबाया मुंह, फिर घोंटा गला, जानिए आखिर क्यों जुड़वा बेटियों को सुलाई मौत की नींद ?

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मासूम के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के अस्पताल भिजवा दिया है और कातिल मां को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि महिला का एक साढ़े तीन साल का बेटा भी है. इस मामले में थाना प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपी महिला को न्यायालय करने की कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- छोड़कर गई थी जिंदा, लौटी तो मिले मुर्दा: जुड़वा बच्चियों की संदिग्ध मौत, अब पीएम रिपोर्ट से सुलझेगी गुत्थी?

बता दें कि बीते दिनों हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली थाना क्षेत्र में मां ने जुड़वा बेटियों की हत्या कर दी थी. दोनों मासूम बच्चियों की कसूर इतना थी कि वो रोतीं थीं. जिससे तंग आकर मां ने पहले रजाई से मुंह दबाया, फिर गला दबाकर दोनों को मौत की नींद सुला दी थी.