देहरादून. सांसद अनिल बलूनी ने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया. साथ ही प्रोजेक्ट के तहत बन रही कई टनलों का भ्रमण कर कई जानकारी ली. उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों से भी बातचीत की. उन्होंने कहा कि यह परियोजना पूरी होने पर आने वाले समय में उत्तराखंड की लाइफ लाइन बनेगी.

सांसद अनिल बलूनी ने बताया कि परियोजना के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर अजीत सिंह यादव और इंजीनियरों से प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से चर्चा की गई है. रेलवे प्रोजेक्ट से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई है. प्रोजेक्ट का काम अंतिम चरण में है. जो 2027 तक पूरा हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें- उत्तराखंड के युवाओं के लिए खुशखबरी, खेल मंत्री ने किया बड़ा ऐलान, जानकर खुशी से झूम उठेंगे

सासंद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरगामी सोच और जनोन्मुखी नीतियों से पिछले दस वर्षों में उत्तराखंड के विकास में तेजी आई है. असंभव प्रतीत होने वाली यह योजना आज धरातल पर उतर चुकी है और जल्द जानता को समर्पित होगी. यह टनल तीर्थयात्रियों, पर्यटकों, सेना सहित स्थानीय नागरिकों को आवागमन में बड़ी सुविधा प्रदान करेगी.

इसे भी पढ़ें- ‘मैं जगह नहीं बताऊंगा’, चिंतन शिवर में केंद्रीय मंत्री ने दिया बड़ा बयान, कहा- नशे की चपेट में आए नौजवान को…

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें