देहरादून. Uttarakhand Nikay Chunav: निकाय निर्वाचन 2024-25 के अंतर्गत राज्य निर्वाचन आयुक्त कार्यालय में आज सामान्य प्रेक्षकों की बैठक आयोजित की गई. आयुक्त सुशील कुमार ने तैनात प्रेक्षकों को स्थानीय निकायों की सामान्य जानकारी साझा करते हुए आदर्श आचार संहिता, प्रत्याशियों द्वारा अधिकतम व्यय की सीमा, मतदान और मतगणना आदि की सामान्य जानकारी और संपूर्ण मतदान प्रक्रिया में प्रेक्षकों की भूमिका की जानकारी दी. साथ ही उन्होंने प्रेक्षकों द्वारा ध्यान में रखे जाने वाले बिंदुओं पर भी चर्चा की.
सचिव राज्य निर्वाचन आयोग राहुल कुमार गोयल ने सामान्य प्रेक्षकों की ब्रीफिंग में राजनीतिक दलों और उनके चुनाव चिन्हों सहित जनपदों और उनके अंतर्गत मतदाताओं की संख्या की जानकारी उपलब्ध कराई. उन्होंने नगर निकाय निर्वाचन 2024-25 के दौरान निर्वाचन ड्यूटी संबंधी कार्यों और दायित्वों की जानकारी उपलब्ध कराई.
इसे भी पढ़ें- UCC के लिए उल्टी गिनती शुरू: उत्तराखंड में लागू होगी समान नागरिक संहिता, CM धामी ने कही ये बात
संयुक्त सचिव राज्य निर्वाचन आयोग कमलेश मेहता ने आदर्श आचार संहिता के संबंध में प्रेक्षकों को जानकारी उपलब्ध कराई. वहीं वित्त नियंत्रक वीरेंद्र रावत ने निर्वाचन व्यय सीमा और व्यय अनुवीक्षण के संबंध में जानकारी दी. उपायुक्त राज्य निर्वाचन आयोग प्रभात कुमार सिंह ने मतदान और मतगणना के संबंध में प्रेक्षकों को विस्तृत जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें- कोदा झिंगोरा उगाएंगे उत्तराखंड को आगे बढ़ाएंगे, कृषि मंत्री जोशी का बड़ा बयान, जैविक खेती को लेकर कही ये बात
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक