देहरादून. लोक सेवा आयोग ने पीसीएस मुख्य परीक्षा का एक पेपर रद्द कर दिया है. यह परीक्षा अब 14 मई होगी. जिसके लिए 30 अप्रैल को एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. आयोग ने 2 से 5 फरवरी के बीच पीसीएस की मुख्य परीक्षा कराई थी. इनमें से तृतीय प्रश्न पत्र सामान्य अध्ययन-1का पेपर आयोग ने रद्द कर दिया है.

इसे भी पढ़ें- उत्तराखंड में पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज : राज्य निर्वाचन आयुक्त ने अधिकारियों की ली बैठक, मतदाता सूची को लेकर कही ये बात

आयोग के सचिव जीएस रावत के मुताबिक, अभ्यर्थियों ने बड़े पैमाने पर ये शिकायत की थी कि पेपर में सिलेबस से बाहर के प्रश्न आए थे. विषय विशेषज्ञों के समक्ष सभी प्रत्यावेदन रखे गए. इस आधार पर आयोग ने पेपर रद्द किया है. सचिव जीएस रावत ने बताया कि अब यह पेपर 14 मई को सुबह 10 से दोपहर एक बजे की पाली में होगा. परीक्षा केंद्र में बदलाव संभव नहीं होगा.