देहरादून. धामी सरकार में बड़े प्रशासनिक फेरबदल की संभावना जताई जा रही है. आनंद बर्द्धन को CS (Chief Secretary) पद की जिम्मेदारी मिलने के बाद उनके पूर्व प्रभारों का बंटवारा नए सिरे हो सकता है. माना तो यह भी जा रहा है कि शासन और जिला स्तरों के अफसरों के प्रभारों में भी व्यापक बदलाव किया जा सकता है.

दरअसल, आनंद बर्द्धन के सीएस बनने के बाद खाली हुए प्रमुख विभागों का जिम्मा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की दिया जा सकता है. ऐसा माना जा रहा है कि आरके सुधांशु, एल. फैनई और आर. मीनाक्षी सुंदरम के बीच आनंद बर्द्धन के डिपार्टमेंट्स का बंटवारा हो सकता है. सूत्रों की मानें तो सचिव और अपर सचिव स्तर के अधिकारियों को भी नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं.

इसे भी पढ़ें- 15 दिन का समय है… अधिकारियों को सीएम की दो टूक, इस समस्या को लेकर दे दिया अल्टीमेटम, इधर एक जगह पर जमे हुए कर्मियों का ट्रांसफर तय

माना जा रहा है कि हाल ही में अपर सचिव से सचिव पद पर पदोन्नत हुए कुछ अधिकारियों को महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. इसके अलावा अपर सचिव स्तर पर भी कुछ अधिकारियों के प्रभार बदलने की चर्चा है. सूत्रों के अनुसार, गढ़वाल और कुमाऊं मंडलों के दो-दो जिलों में जिलाधिकारियों के तबादले किए जा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- खेल मंत्री ने लिगेसी प्लान को लेकर की बैठक, कहा- बनाए जा रहे 23 खेल अकादमी, सीएम होंगे मुखिया