देहरादून. ‘स्वस्थ मतदाता-स्वस्थ लोकतंत्र’ की थीम पर आज हाथीबड़कला स्थित सर्वे स्टेडियम में 10 किमी दौड़ का आयोजन किया गया. इस दौड़ में भारतीय सेना, आईटीबीपी, उत्तराखंड पुलिस, सर्वे ऑफ इंडिया, सचिवालय एथलेटिक क्लब समेत एक हजार से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में एडिशनल सर्वेयर जनरल श्याम वीर सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि विजेताओं को सम्मानित किया.
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने कहा कि इस दौड़ का उद्देश्य नागरिकों को मतदान संबंधी गतिविधियों के बारे में जागरुक करना है. आगामी 25 जनवरी को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस की गतिविधियों के क्रम में इस दौड़ का आयोजन किया गया है.
इसे भी पढ़ें- उत्तराखंड में खुशनुमा मौसम: कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी, पहाड़ियों पर बिछी बर्फ की चादर, देखें VIDEO
दौड़ में विभिन्न श्रेणियों के एक हजार से अधिक प्रतिभागियों ने कार्यक्रमानुसार सुबह 6 बजे ग्राउंड में एकत्र होकर श्रेणीवार चेस्ट नंबर प्राप्त किए. 7 बजे अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे और मुख्य अतिथि एडिशनल सर्वेयर जनरल ने सभी प्रतिभागियों को श्रेणीवार फ्लैग ऑफ करते हुए रवाना किया. प्रतिभागी सर्वे स्टेडियम से न्यू कैंट रोड होते हुए महिंद्रा ग्राउंड का चक्कर लगाते हुए पुनः सर्वे स्टेडियम पहुंचे.
इसे भी पढ़ें- हवाई यात्रियों की बल्ले-बल्ले: देहरादून से प्रयागराज के लिए शुरू हुई फ्लाइट, जानिए कितना होगा किराया
ग्रुप ए में पहला, दूसरा और तीसरा स्थान भारतीय सेना के नाम रहा, जिसमें पहले स्थान पर सचिन, दूसरे स्थान पर गौरव भट्ट, तीसरे स्थान पर अनिल, चौथे स्थान पर आशीष रावत और पांचवें स्थान पर अनिल गेसवाल रहे. ग्रुप बी में पहले स्थान पर अनंत रावत, दूसरे स्थान पर वीरेंद्र चौधरी, तीसरे स्थान पर कलम सिंह, चौथे स्थान पर विशाल और पांचवें स्थान पर राजेंद्र प्रसाद रहे.
इसे भी पढ़ें- CM धामी ने किया अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन का शुभारंभ, बोले- आपका पैतृक राज्य और स्थान तेजी से बढ़ रहा आगे
कॉलेज स्टूडेंट्स की कैटेगरी ग्रुप सी में पहले स्थान पर नीरज कुमार, दूसरे स्थान पर वीरेंद्र सिंह, तीसरे स्थान पर पमित कुमार, चौथे स्थान पर आयुष और पांचवें स्थान पर चंद्रप्रकाश रहे. महिला कैटेगरी ग्रुप डी में पहले स्थान पर तनुश्री चौहान, दूसरे स्थान पर नेहा, तीसरे स्थान पर गुड़िया, चौथे स्थान पर मोनिका, पांचवे स्थान पर राधा यादव रहीं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें