देहरादून. राजधानी देहरादून से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. युवती ने बाप-बेटे पर दरिंदगी का आरोप लगाया है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. यह मामला कोतवाली पटेलनगर थाना क्षेत्र का है.

पीड़िता ने बताया कि 2020 में फेसबुक के जरिए युवक से जान पहचान हुई थी. इसके बाद दोनों में बातचीत होने लगी. युवक उसे मिलने के लिए बाहर बुलाने लगा और संबंध बनाते रहा. इस दौरान युवक ने उसकी अश्लील फोटो-वीडियो भी बना ली और ब्लैकमेल कर दरिंदगी करता रहा. इसके बाद अप्रैल 2024 में दोनों ने दिल्ली में शादी कर ली. आरोप है कि देहरादून आने के बाद जब युवक बाहर चला गया तो मौका पाकर उसके पिता ने भी दरिंदगी की.

पीड़िता के मुताबिक, वह 10 अप्रैल को किसी तरह आरोपी के चंगुल से छूटकर अपने चाचा-चाची आई. हालांकि, तबीयत खराब होने पर उसका इलाज चल रहा है. इस मामले में कोतवाली पटेलनगर थाना पुलिस का कहना है कि पीड़िता के शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में तहत केस दर्ज कर लिया गया है. जांच की जा रही है. जल्द ही पीड़िता के बयान भी लिए जाएंगे.