देहरादून. राजधानी से ठगी का मामला सामने आया है. जहां रिटायर्ड इंजीनियर को डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर शातिर ठगों ने 1 करोड़ 2 लाख 25 हजार ऐंठ लिए. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
यह मामला पंतनगर साइबर थाना क्षेत्र का है. जहां कथित सीबीआई अफसर बताकर हल्द्वानी के रिटायर्ड इंजीनियर को ह्यूमन ट्रैफिकिंग में गिरफ्तार गिरोह में शामिल होने का डर दिखाकर डिजिटल अरेस्ट कर लिया. फिर उनसे 1 करोड़ दो लाख 25 हजार की साइबर ठगी की.
इसे भी पढ़ें- रफ्तार ने छीन ली जिंदगी: बेकाबू होकर पलटी कार, 1 की उखड़ी सांसें, दूसरा लड़ रहा जिंदगी और मौत से जंग
पीड़ित ने तहरीर में बताया कि 11 मार्च को एक युवती ने कॉल कर कहा कि उनका मोबाइल दो घंटे में बंद हो जाएगा. मोबाइल चालू रखने को सीनियर से बात कर ले. जैसे-जैसे वह बात करते गए आरोपियों ने उनके फंड की जानकारी ले ली. फिर एफडी तोड़कर आरटीजीएस से उनके बताए खाते में रकम जमा करने को कहा.
इसे भी पढ़ें- काल बने सांड… सड़क पर लड़ रहे सांडों से टकराई स्कूटी, 2 युवक की गई जान
फिर क्या था, पीड़ित ने अपने और पत्नी के खाते से 17 से 26 मार्च तक एक करोड़ दो लाख 25 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए. एसबीआई में पीपीएफ से पैसा निकाल ट्रांसफर करने गए तो मैनेजर ने ठगी होने की बात कही. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें