देहरादून. उत्तरकाशी और देशभर में हो रहे मस्जिदों के विवाद को लेकर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद महाराज ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इन विवादों से दोनों समुदायों को दुख होता है. उनका मानना है कि ऐसे विवादों का समाधान लड़ाई-झगड़े से नहीं हो सकता, बल्कि यह हल मिल-बैठकर और सही प्रमाणों को देखकर ही निकाला जा सकता है.

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद महाराज ने कहा कि जहां जैसी स्थिति है, वहां उसी के अनुसार प्रमाणिक रूप से समाधान होना चाहिए. मुसलमानों को यह पीड़ा होती है कि क्या उनके पूर्वज सच में अत्याचारी थे, और उनके बारे में फैलाए जा रहे आरोपों के कारण उन्हें मानसिक कष्ट होता है.

इसे भी पढ़ें- Uttarakhand Nikay Chunav: निर्वाचन आयोग के सख्त नियम, ये लोग नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

इसे भी पढ़ें- समान नागरिक संहिता को लेकर सीएम धामी का बड़ा बयान, कहा- जनवरी 2025 लागू हो जाएगी UCC

उन्होंने कहा कि इस दुख को लड़ाई-झगड़े से नहीं, बल्कि प्रमाणों के आधार पर शांति से सुलझाया जाए. यह एक सभ्य समाज की आवश्यकता है कि हम आपसी मतभेदों को समझदारी और सम्मान के साथ सुलझाएं. बता दें कि गुरुवार को अपनी शीतकालीन चारधाम यात्रा पर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद महाराज ने प्राचीन काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन किए. जहां मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने यह सभी बातें कही.