देहरादून. हैदराबाद में आयोजित चिंतन शिविर में उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्य शामिल हुईं. उन्होंने कहा कि देश में अगर खेलों में चैंपियन पैदा करना है तो ग्रास रूट लेवल पर बड़ा काम करना होगा. खिलाड़ी के जीतने पर तो उसे हर जगह पूछा जाता है. लेकिन जिस दौर में वह तैयारी कर रहा होता है, उस वक्त खिलाड़ी के साथ खड़े होने की जरूरत है.
बता दें कि हैदराबाद के कन्हा शांति वनम के भवन में चिंतन शिविर कार्यक्रम आयोजित किया गया है. जिसका शुभारंभ केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने किया. वहीं शिविर में सभी राज्यों से आए खेल मंत्रियों ने ओलंपिक जैसी प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों का प्रदर्शन सुधारने पर विचार विमर्श किया.
इसे भी पढ़ें- पशुओं के लिए भी बनेगी जेनेरिक दवाइयां, सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत का बड़ा बयान, बोले- पशुपालकों और किसान भाइयों को होगा लाभ
अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल सुविधाएं तैयार
उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि हमें प्रतिभा को हर गांव, कस्बे, शहर में स्कूल लेवल पर ही पहचानना होगा. उन्हें विशेष संरक्षण देकर निखारने का काम करना होगा. उत्तराखंड में कई खेलों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल सुविधाएं तैयार की गई है. अब इसका फायदा दूसरे राज्यों के खिलाड़ी भी ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी राज्य को अगर ऐसी आवश्यकता है तो उत्तराखंड सरकार इसमें सहयोग के लिए हमेशा तैयार है.
इसे भी पढ़ें- बिजली बिल देख याद आ गईं सात पुश्तें! स्मार्ट मीटर का ‘रुझान’ आना शुरू, राशि देख उड़ गई परिवार की नींद
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें