देहरादून. धामी सरकार ने बालिका खिलाड़ियों को तोहफा दिया है. प्रदेश के पहले महिला स्पोर्ट्स कॉलेज के निर्माण के लिए शासनादेश जारी कर दिया है. यह स्पोर्ट्स कॉलेज चंपावत के लोहाघाट में बनेगा. खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि हिंदू नव वर्ष के पहले दिन और नवरात्रि के पहले दिवस पर प्रदेशभर की बालिका खिलाड़ियों के लिए यह सरकार का एक उपहार है.

खेल मंत्री ने कहा कि महिला स्पोर्ट्स कॉलेज के संचालन से लड़कियों को पढ़ाई के साथअपने खेल कौशल को संवारने में मदद मिलेगी. आधुनिक स्पोर्टस साइंस तकनीकों के साथ निश्चित रूप से प्रदेश की बालिका खिलाड़ियों का प्रदर्शन आने वाले वर्षों में राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय फलक पर सुधरेगा.

इसे भी पढ़ें- सरकारी जमीन पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं, CM धामी बोले- बिना किसी तुष्टिकरण के सबका साथ और सबका विकास हो रहा

रेखा आर्या ने आगे कहा कि चंपावत में गर्ल्स स्पोर्ट्स कॉलेज बनने के बाद यह कमी पूरी हो जाएगी. उन्होंने शासनादेश जारी होने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया. साथ ही प्रदेश भर की महिला खिलाड़ियों को बधाई दी.

इसे भी पढ़ें- निर्वाचन अधिकारी और राजनीतिक दलों की बैठक, सीईओ ने बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति करने की कही बात, चुनावी प्रक्रिया को पारदर्शी करने पर दिया बल

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें