देहरादून. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में निर्माण शर्तों की अनदेखी करने वालों की खैर नहीं. निर्माण शर्तों का उल्लंघन करने पर अब केस दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इधर, DM सविन बंसल रोड कटिंग कार्यों की प्रभावी मॉनिटिरिंग के लिए Quick Response Team बनाई है.
दरअसल, शहर में अनुमति के विपरीत निर्माण कार्य किए जा रहे थे, जिसकी शिकायत लगातार डीएम सविन बंसल को मिल रही थी. ऐसे में उन्होंने क्यूआरटी यानी Quick Response Team का गठन किया है. उन्होंने बताया कि गठित क्यूआरटी को रोड से संबंधित कार्यों का समय-समय पर खुद निरीक्षण और परियोजना समन्वय समिति (रोड कटिंग) द्वारा जारी आदेशों शर्तों का पालन कराएंगे.
इसे भी पढ़ें- 2025 की बजट की तैयारी में धामी सरकार: फरवरी के तीसरे हफ्ते हो सकता है Budget सत्र, जानिए सचिव वित्त ने क्या कहा?
इधर, डीएम ने निर्माण कार्यों के लिए रात में दी गई अनुमति के के बजाय दिन में कार्य करने की शिकायतों और आम जनता को असुविधा सहित क्षेत्र में दुर्घटना के खतरे की आशंका को गंभीरता से लेते हुए संबंधित के खिलाफ केस दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.
इसे भी पढ़ें- राज्य निर्वाचन आयोग ने पुलिस और वन विभाग से मांगा स्पष्टीकरण, आचार सहिंता के दौरान ट्रांसफर-पोस्टिंग करने पर जारी किया नोटिस
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें