देहरादून. राजधानी देहरादून में एक कारोबारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. कमरे में उसकी लाश औंधे मुंह पड़ा हुआ था. इतना ही नहीं पंखे पर एक चुनरी भी बंधी हुई थी. लेकिन गले पर कोई निशान नहीं मिला. जबकि घर के CCTV का DVR भी गायब है. ऐसे में पुलिस हत्या की आशंका जता रही है.
दरअसल, सरकारी स्टेशनरी सप्लायर अजय भटेजा जाखन इलाके में अकेले रहते थे. घरेलू कामकाज के लिए उन्होंने एक महिला को काम पर रखा था. जब वह सोमवार सुबह 8 बजे काम करने पहुंची, तो दरवाजा खुला हुआ था. कमरे में पहुंची तो उसके होश उड़ गए. क्योंकि कारोबारी मुंह पड़े हुआ था.
पंखे पर बंधी हुई थी चुनरी
इसके बाद महिला ने कारोबारी की बहन और पुलिस को मामले की जानकारी दी. घटनास्थल पर पहुंची फोरेंसिक टीम के साथ पुलिस ने देखा कि कमरे के पंखे पर एक चुनरी बंधी हुई थी. लेकिन मृतक के गले पर कोई निशान नहीं था और न ही पंखे के नीचे कोई स्टूल या कुर्सी था.
कारोबारी के साथ थे युवक-युवती
बताया जा रहा है कि उनके साथ घर में एक युवक और एक युवती उनके साथ घर में मौजूद थे. मकान में ऊपर किराएदार भी रहते हैं. सुबह के वक्त जब नीचे से आवाज आई तो किराएदार के परिवार के सदस्य वहां आए. उनके आने की आहट सुनकर ये दोनों वहां से भाग गए.
जहर खिलाकर हत्या?
दोनों ने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था. प्राथमिक पड़ताल में यह जहर खिलाकर हत्या करने का मामला लग रहा है. बताया जा रहा है कि घटना के बाद ये दोनों सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर लेकर भागे हैं. फिलहाल पुलिस इन दोनों की तलाश कर रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें