देहरादून. राजधानी से हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जहां कांट्रैक्ट किलर ने उसी की हत्या कर दी, जिसने अपने बिजनेस पार्टनर को खत्म करने के लिए सुपारी दी थी. कांट्रैक्ट किलर ने शू लेस से गला घोंटकर उसे मौत की नींद सुला दी. हालांकि, इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, 42 वर्षीय प्रॉपर्टी डीलर मनीष कुमार देहरादून में प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था. बिजनेस पार्टनर संजय सिंह के साथ उसका करोड़ों की रियल एस्टेट डील को लेकर विवाद चल रहा था. विवाद का निपटारा करने के लिए उसने हरियाणा के अर्जुन कुमार (कांट्रैक्ट किलर) को सुपारी दी, लेकिन किलर ने उसके खिलाफ ही साजिश रच दी. उसने बिजनेस पार्टनर संजय सिंह को सारी बात बता दी.

सुपारी की रकम बढ़ाकर देने का वादा

इसके बाद बिजनेस पार्टनर ने किलर को सुपारी की रकम बढ़ाकर 10 करोड़ रुपये करने का वादा किया. साथ ही मनीष की हत्या के लिए उकसाया, जिसके बाद किलर ने अपने साथी के साथ मिलकर प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर दी. उसका शव पटेल नगर के एक किराए के घर में मिला, जो कि किलर के साथी का था. वारदात को अंजाम देने के आरोपी देहरादून से भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें धर दबोचा.

बिजनेस पार्टनर गिरफ्तार

हालांकि, इस मामले में पुलिस ने बिजनेस पार्टनर संजय सिंह और अफजल मलिक को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की मानें तो संजय ने हत्या की इस साजिश का फायदा उठाते हुए किलर को मनीष को मारने के लिए राजी किया. मुख्य आरोपी अर्जुन पूर्व आर्मी जवान है. फिलहाल, पुलिस अब इस मामले से जुड़े अन्य सबूत जुटाने में लगी है, ताकि सभी आरोपियों के खिलाफ ठोस मामला तैयार किया जा सके.