देहरादून/सहारनपुर. जहरीले कुट्टू के आटे को लेकर पुलिस देहरादून से लेकर यूपी के सहारनपुर तक शिकंजा कस रही है. इस मामले में देहरादून पुलिस ने सहारनपुर से दो भाइयों सहित 3 लोगों को धर दबोचा है. पुलिस तीनों से पूछताछ में जुटी हुई है. ताकि पता लगाया जा सके कि आटे में कोई मिलावट थी या अन्य कोई कारण.
बता दें कि राजधानी में कुट्टू का आटा खाने से 335 लोगों की तबियत बिगड़ गई. 227 लोगों को इलाज के अस्पताल में एडमिट किया गया है. 2-2 मरीजों को एक ही बेड़ पर भर्ती किया गया है. सीएम धामी ने कहा कि आटा सहारनपुर से सप्लाई किया गया था. डीलर की दुकान को सील कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- CM धामी का ‘सिस्टम’ बीमार है! एक बेड पर 2-2 मरीजों का हो रहा इलाज, सरकार के खोखले दावों की खुली पोल, ऐसे चलेगी सुशासन सरकार?
सीएम ने कहा कि जिन अन्य जगहों पर आटा सप्लाई किया गया था, उन सभी को नोटिस दिया गया है. हमने सहारनपुर प्रशासन को इस बारे में सूचित कर दिया है. बीमार हुए लोगों का कोरोनेशन और दून अस्पताल में इलाज चल रहा है. जो भी इसके लिए जिम्मेदार होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा. मामले की जांच चल रही है.
इसे भी पढ़ें- आटा बना आफतः कुट्टू का पकवान खाने से 335 लोगों की बिगड़ी तबियत, मचा हड़कंप, 227 लोग…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें