देहरादून. देवभूमि उत्तराखंड में रविवार को मौसम काफी खुशनुमा रहा. कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी हुई. इसी के साथ तापमान में भी गिरावट आई है. वहीं अब लोग स्नोफॉल का लुफ्त उठाने हिल स्टशनों की ओर रुख कर रह हैं.
बता दें कि आज रविवार को नैनीताल, औली, चकराता, मसूरी और आसपास के इलाकों में जबरदस्त बर्फबारी हुई. इसके साथ ही मैदानी इलाकों में बारिश के साथ कोहरा छाया रहा. नैनीताल में साल की पहली बर्फबारी देख लोग खुशी से झूम उठे. पहाड़ियों पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गईं हैं. सफेद चादर में लिपटे पहाड़ स्वर्ग से कम नहीं लग रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- उत्तराखंड में ठंड का कहर, कई जिलों में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट
बर्फबारी के बाद नजारा काफी खूबसूरत बना दिया है. सैलानी बर्फबारी का काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे. बर्फबारी से स्थानीय व्यवसायियों के भी चेहरे खिले हुए हैं. स्थानीय व्यवसायियों को शीतकालीन सीजन में अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें