देहरादून. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया है. जहां वाटरफॉल में नहाने के दौरान लोगों के ऊपर एक पेड़ गिर गया. जिससे 2 लोगों की जान चली गई. जबकि 4 अन्य लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह पूरी घटना चकराता के टाइगर वाटरफॉल की है. दरअसल, जब लोग नहा रहे थे, तभी ऊपर से पेड़ आ गिरा. जिससे वहां अफरा-तफरी और चीख पुकार मच गई. वहीं पेड़ की चपेट में आने से दो की मौत और चार लोग घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.

इसे भी पढ़ें- शिक्षक की गंदी करतूत: नाबालिग छात्रा से की अश्लील हरकत, थाने पहुंचा मामला तो छुट्टी लेकर हो गया रफूचक्कर

इसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उनका इलाज जारी है. जबकि मृतकों के शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. मरने वालों की पहचान गीताराम जोशी और अल्का के रूप में हुई. फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़ें- मौत का सफरः अनियंत्रित होकर खाईं में जा गिरा डंपर, चालक की मौके पर मौत, मंजर देख कांप उठे लोग