देहरादून. मोहन सरकार में कैबिनेट मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित बयान दिया है. उनके विवादित बयान से राजनीतिक बवाल मच गया है. उत्तराखंड में भी मंत्री विजय शाह के बयान का पुरजोर विरोध किया जा रहा है. महिला कांग्रेस ने मंत्री के बयान को सेना और महिलाओं का अपमान बताया है और कनक चौक पर विजय शाह का पुतला फूंका है. साथ ही इस्तीफे की मांग की है.
महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा कि ऐसी महिला अधिकारी जो देश की सेवा कर रही हैं, उनके लिए ऐसी भाषा का उपयोग करना माफी योग्य नहीं है. मध्य प्रदेश के मंत्री का ऐसा बयान भाजपा की मानसिकता को उजागर करता है. विजय शाह ने इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करते हुए समुचे देश की महिलाओं और भारतीय सेना का अपमान किया है. उन्हें तुरंत अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए.
इसे भी पढ़ें- ‘हमारा DNA भारतीय’, वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष का बड़ा बयान, कहा- मदरसों में श्री राम-कृष्ण का किरदार पढ़ाएंगे, कर्नल सोफिया ने तो…
मंत्री विजय शाह ने दिया था ये बयान
दरअसल, इंदौर के महू में आयोजित एक कार्यक्रम में मंत्री विजय शाह ने कहा था कि ‘पाकिस्तानियों ने हमारे देश के लोगों के कपड़े उतारे, लेकिन हमने उनकी समाज की बहन (कर्नल सोफिया कुरैशी) को भेजकर उनकी ऐसी तैसी करवा दी.’ विजय शाह ने आगे कहा था कि ‘आतंकियों ने कहा था मोदी को बताना कि उन्होंने हमारे हिंदुओं को मारा और उनके कपड़े उतारे. इसलिए मोदी जी ने उनकी बहन को हमारी सेना के जहाज में भेजा, ताकि वह उन्हें सबक सिखा सके.’
इसे भी पढ़ें- ‘दुश्मनों के नापाक इरादे चकनाचूर’, तिरंगा यात्रा में CM धामी का बड़ा बयान, कहा- आतंकियों को बता दिया कि सिंदूर पर आंख उठाने का नतीजा क्या होता है
मंत्री ने मांगी माफी
हालांकि, मंत्री विजय शाह ने अपने विवादित बयान को लेकर माफी भी मांगी है. उन्होंने कहा कि ‘मैं अपने बयान को लेकर माफी मांगता हूं. किसी समाज या कर्नल सोफिया कुरैशी को मेरे बयान से आहत हुआ है तो मैं 10 बार माफी मांगता हूं. विजय शाह ने कहा कि कर्नल सोफिया कुरैशी मेरी बहन है. मेरा परिवार भी सैनिक परिवार, उन्होंने भी देश के लिए कुर्बानी दी है.’
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें