देहरादून. पीएम नरेंद्र मोदी की आपत्तिजनक AI वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. जिसे लेकर भाजपा और रुद्रसेना फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने त्यूणी थाने धरना दिया. उनकी मांग थी कि वीडियो पोस्ट करने वाले युवक की गिरफ्तारी हो और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

रुद्रसेना फाउंडेशन के अध्यक्ष राकेश तोमर उत्तराखंडी ने कहा कि प्रधानमंत्री और देश के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो शेयर करना सीधे तौर पर राजद्रोह है. देश के मान सम्मान पर आघात करने का प्रयास किया गया है. इससे राष्ट्रवादी लोगों की भावना को ठेस पहुंची है.

इसे भी पढ़ें- 16 दिन, 75 लाख और डिजिटल अरेस्ट: शातिर ठग ने पुलिस अधिकारी बनकर बुजुर्ग भाई-बहन से ऐंठ लिए पैसे, फिर…

हालांकि, भाजपा मंडल अध्यक्ष की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. मैंद्रथ नाम के युवक ने भारत के पीएम मोदी और पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ की आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी. जिसके बाद जमकर बवाल मचा था.

इसे भी पढ़ें- भारतीय सेना ने बहुत बहादुरी और साहस का परिचय दिया है और पाकिस्तान के कई स्थानों पर भारी तबाही मचाई- सीएम धामी

युवक के मोबाइल की जांच की गई तो उसके फेसबुक आईडी से पांच एआई वीडियो डाली गई थी. जिसमें से चार पाक के खिलाफ थी, जबकि एक वीडियो आपत्तिजनक थी. उसने गलती से वीडियो पोस्ट होना बताया. फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले में वैधानिक कार्रवाई कर रही है.