देहरादून. उत्तराखंड वक्फ बोर्ड (Uttarakhand Waqf Board) के चेयरमैन शादाब शम्स ने सरकार से मदरसा बोर्ड और वक्फ बोर्ड को आने वाले वक्त में समाप्त करने की मांग है. उन्होंने कहा कि राज्य में UCC (Uniform Civil Code) लागू होने जा रहा है. इसके बाद इन संस्थानों की प्रासंगिकता खत्म हो जाएगी.
शादाब शम्स ने कहा कि वक्फ बोर्ड का मूल उद्देश्य मुस्लिम धार्मिक संपत्तियों का प्रबंधन और संरक्षण करना है. लेकिन जब प्रदेश में UCC लागू हो जाएगा. तब वक्फ बोर्ड जैसी संस्थाओं की कोई प्रासंगिकता नहीं रहेगी. जब हर नागरिक को एक समान कानून के तहत लाया जाएगा तो वक्फ बोर्ड जैसी संस्थाओं की जरूरत नहीं रहेगी.
इसे भी पढ़ें- मलिन बस्तियों के अस्तित्व पर मंडरा रहा खतरा, सीएम धामी ने कहा- यथावत रहेंगी…
उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश में समान नागरिक कानून को लागू करने की दिशा में जो कदम उठा रही है, वह सभी नागरिकों के लिए एक समान कानून व्यवस्था स्थापित करने में सहायक होगा. मदरसा बोर्ड को समाप्त करना और मदरसों की जगह बच्चों को मुख्यधारा की शिक्षा प्रदान करना बेहद जरूरी है. उनका मानना है कि मदरसे बच्चों को आधुनिक शिक्षा से दूर रखते हैं. जिससे उनके विकास में बाधा उत्पन्न होती है.
इसे भी पढ़ें- बड़ी खबर: UK में नहीं होंगे पंचायत चुनाव, जानिए कार्यकाल बढ़ाने को लेकर क्या फैसला लिया गया
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक