देहरादून. डीजी सूचना बंशीधर तिवारी की अध्यक्षता में पत्रकार कल्याण कोष और मुख्यमंत्री पत्रकार सम्मान पेंशन योजना की समिति की बैठक हुई. मीटिंग में पत्रकार कल्याण कोष के कुल 11 प्रकरणों पर विचार किया गया और समिति ने 6 पात्र प्रकरणों पर सर्वसम्मति से कुल 30 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने की सिफारिश दी.
इसे भी पढ़ें- सीवर नेटवर्क समेत कई योजनाओं को मिली हरी झंडी, मदन नेगी रोपवे सब-प्रोजेक्ट के लिए होगी नोडल एजेंसी की नियुक्ति
इन्हीं प्रकरणों के अन्तर्गत विगत माह में दिवंगत हुए पत्रकार स्व. मंजुल सिंह माजिला के परिवार को भी समिति के माध्यम से आर्थिक सहायता की संस्तुति प्रदान की गई. महानिदेशक ने बताया कि बैठक में जिन प्रकरणों के अभिलेख अपूर्ण पाए गए, उन्हें एक मौका देते हुए उन प्रकरणों पर संबंधित जनपद के जिला सूचना अधिकारियों से आवेदन पूर्ण कराते हुए उन्हें आगामी बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं.
इसे भी पढ़ें- ये राज्य के विकास के वास्तविक ब्रांड एंबेसडर, CM धामी ने औद्योगिक प्रतिष्ठानों को एसडीजी अचीवर्स अवॉर्ड से किया सम्मानित
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के अन्तर्गत कुल 1 प्रकरण को समिति के सम्मुख रखा गया. जिस पर समिति ने आवश्यक अभिलेख न होने के कारण आगामी बैठक में प्रस्तुत किए जाने का निर्णय लिया है. समिति के निर्णय का अंतिम अनुमोदन समिति के अध्यक्ष/ मुख्यमंत्री करेंगे.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें