देहरादून. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में शराब की ओवर रेटिंग का खेल जोरों पर है. जिसे लेकर बड़ी कार्रवाई की गई है. इस मामले में जिला आबकारी अधिकारी कैलाश चंद्र बिंजौला को सस्पेंड कर दिया गया है. इस संबंध में आबकारी आयुक्त हरिचंद सेमवाल ने आदेश जारी किया है.
शहर में शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग खेल जारी है. जिसे देखते हुए कुछ दिनों पहले खुद जिलाधिकारी ने कमान संभाली थी. जिसका असर कई जगहों पर हुआ. लेकिन अन्य जगहों पर यह खेल जारी रहा. उच्च अधिकारियों को लगातार ओवर रेटिंग को लेकर शिकायतें मिलने लगी.
इसे भी पढ़ें- हाइवे में मौत का सफरः ट्रक ने भैंसा बुग्गी को मारी ठोकर, 1 युवक की चली गई जान, 2 को इस हाल में कराया गया भर्ती
इसे भी पढ़ें-दून में रेप और दिल्ली में FIR: फॉरेनर से दरिंदगी, सूडान के युवक ने ऐसे वारदात को दिया अंजाम…
इसके बाद आबकारी आयुक्त ने कार्रवाई करते हुए जिला आबकारी अधिकारी कैलाश चंद्र बिंजौला को सस्पेंड कर दिया है. जारी आदेश में कहा गया है कि लगातार शिकायतों से आबकारी महकमे की छवि खराब हो रही थी. वहीं इस कार्रवाई के बाद अन्य अधिकारियों में हड़कंप मच गया है.