देहरादून। डीएम सविन बंसल औचक निरीक्षण पर राजकीय उपजिला चिकित्सालय पहुंचे. जहां कर्मचारियो में हड़कंप मच गया. इस दौरान CMS और पांच अन्य वरिष्ठ चिकित्सक गायब मिले. जिस पर डीएम कड़ी नाराजगी जताई और उन सभी के वेतन रोकने के आदेश दिए.
इसके अलावा डीएम ने अस्पताल परिसर और शौचालयों में गंदगी को लेकर नाराजगी जताई और सफाई एजेंसी पर पचास हजार का जुर्माना लगाया. दरअसल, डीएम टैक्सी चलाकर खुद अस्पताल पहुंचे थे. उन्होंने पहले पंजीकरण की लाइन में लगकर ओपीडी की पर्ची बनवाई और पंजीकरण व्यवस्था का जायजा लिया. जिसके बाद वो सीएमएस के चैंबर पहुंचे. लेकिन सीएमएस मौके पर नहीं थे.
इसे भी पढ़ें- Uttarakhand News: महिलाओं को धामी सरकार का तोहफा, 5 अक्टूबर यहां मिलेगी क्रेच सुविधा
इसके बाद डीएम ने उनके कार्यालय से डाॅक्टरों की उपस्थिति पंजिका अपने कब्जे में ली. निरीक्षण के दौरान चार चिकित्सक भी अपने कक्ष से नदारद मिले. इसके अलावा टीकाकरण कक्ष में एएनएम और अन्य स्टाफ भी गायब थे. अस्पताल प्रशासन, चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ को करीब आधा घंटे बाद परिसर में डीएम की मौजूदगी का पता चला. लेकिन तब तक डीएम अपना काम कर चुके थे.
इसे भी पढ़ें- शहीद स्मारक पहुंचे केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक