देहरादून। राजधानी देहरादून की सीबीआई टीम ने रिश्वत मांगने वाले आरपीएफ दरोगा को गिरफ्तार किया है। इस दौरान उन्होंने मध्यस्थता करने वाले लालकुआं स्टेशन के इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट के तकनीशियन को भी अरेस्ट किया है। आरपीएफ दरोगा पर एक डंपर के मालिक से सड़क हादसे के मामले में 20 हजार रिश्वत लेने का आरोप है।
प्लान बनाकर किया गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि सीबीआई की एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम रिश्वतखोर को गिरफ्तार करने के लिए 3 गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंची। पहले उन्होंने पूरी टीम के साथ प्लानिंग बनाई और योजना के तहत स्टेशन परिसर में बने गेस्ट हाउस के करीब असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर हरीश और तकनीशियन जसवीर को बुलाया। जैसे ही दोनों वहां पहुंचे टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और अपने साथ देहरादून ले गए।
READ MORE : देहरादून जा रहा था सब इंस्पेक्टर, तभी हुआ कुछ ऐसा कि चली गई जान, परिजनों का रो-कर बुरा हाल
दरोगा पर रिश्वत लेने का आरोप
आरपीएफ दरोगा के खिलाफ सीबीआई ने केस दर्ज किया है। जिसमें डंपर मालिक ने दरोगा पर आरोप लगाया कि पिछले महीने रेलवे स्टेशन गेट में डंपर से टक्कर मारने के मामले में दरोगा ने उसने रिश्वत मांगी थी। दरोगा ने मुकदमे में उसके वाहन जब्त न करने और उसे गिरफ्तार न करने के बदले दो लाख रुपये मांगे थे। जिसके बाद डंपर मालिक ने उसने विनती की और वह 25 हजार में मान गया। इसके बाद वह इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट के तकनीशियन के मध्यस्थता करने पर वह 20 हजार रुपये पर राजी हो गया
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें