देहरादून. बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है. उपभोक्ताओं को फिर सस्ती बिजली मिलेगी. UPCL ने FPPCA के तहत बिजली दरों में 88 पैसे प्रति यूनिट तक की औसत छूट दी है. नवंबर में ही बिजली बिल में यह राहत दी जाएगी.
यूपीसीएल के एमडी के मुताबिक, नियामक आयोग ने बिजली खरीद की औसत खरीद लागत 5.03 रुपये प्रति यूनिट तय हुई है. एफपीपीसीए के तहत अगर किसी महीने इन दरों से अधिक पर बिजली खरीदी जाती है तो उस हिसाब से उपभोक्ताओं से उसकी वसूली की जाती है. इसी प्रकार सस्ती खरीद पर उपभोक्ताओं को राहत दी जाती है.
इसे भी पढ़ें- बद्रीनाथ या बदरुद्दीन शाह? मौलवी ने किया दावा, धाम को मुस्लिमों के हवाले करने की कही बात, दे दी ये चेतावनी
उन्होंने बताया कि यूपीसीएल ने इस साल अप्रैल से सितंबर माह के बीच औसत खरीद 4.71 रुपये प्रति यूनिट की दर पर की है. इस अवधि में यूपीसीएल की विद्युत क्रय लागत में अनुमोदित विद्युत क्रय लागत के सापेक्ष 32 पैसे प्रति यूनिट (6.4 प्रतिशत) की कमी आई है, जिससे 324 करोड़ की बचत हुई, इस बचत का लाभ उपभोक्ताओं को माहवार बिजली बिल में दिया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- CM धामी ने ‘A history of Hinduism’ बुक का किया विमोचन, कहा- पाठकों के लिए लाभकारी सिद्ध होगी यह पुस्तक
बता दें कि घरेलू में 26 से 70 पैसे, गैर घरेलू में 101 पैसे, गवर्नमेंट पब्लिक यूटिलिटी में 95 पैसे, प्राइवेट ट्यूबवेल में 31 पैसे, कृषि गतिविधियां में 43 पैसे, एलटी/एचटी इंडस्ट्री में 94 पैसे, मिक्स लोड/रेलवे ट्रैक्शन में 88 पैसे और ईवी चार्जिंग स्टेशन में 84 पैसे छूट मिलेगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक