हरिद्वार। उत्तराखंड के राजाजी टाइगर रिजर्व की मोतीचूर रेंज में ट्रेन की टक्कर से एक हाथी की मौत हो गई। छानबीन के दौरान ट्रेन की स्पीड निर्धारित सीमा से अधिक मिली। जिसके बाद लोको पायलट पर केस दर्ज किया गया। हाथी की मौत से राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशासन में हड़कंप मच गया। फिलहाल पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।
लोको पायलट पर केस दर्ज
यह पूरा मामला जिले के मोतीचूर रेलवे स्टेशन और रायवाला के बीच खड़खड़ी उत्तरी बीट की है। इस इलाकों में अक्सर हाथियों की आवाजाही बनी रहती है। वन विभाग इस क्षेत्र को हाथियों के लिए संवेदनशील ज़ोन मानता है। देर शाम हाथियों का एक झुंड रेलवे ट्रैक की ओर बढ़ रहा था। इसी दौरान हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस के सामने एक हाथी आ गया। ट्रेन रफ्तार अधिक थी। जिसके चलते चालक कुछ कर पाता कि उससे पहले ही हादसा हो गया।
READ MORE: IFS रंजन कुमार मिश्र बने वन विभाग के मुखिया, जल्द संभालेंगे मुख्य वन संरक्षक का पदभार, आदेश जारी
घटना के कारण करीब दो घंटे तक रेलवे ट्रैक पर लंबा जाम लगा रहा। रेलवे अधिकारियों ने ट्रेन को भी घटनास्थल पर ही रोक दिया गया था। ट्रेल में सफर कर रहे यात्रियों ने बताया कि अचानक रुकने से पहले जोरदार झटका लगा। जब हम नीचे उतरकर देखे तो हमारे होश उड़ गए। । रेलवे टीम और वन विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद हाथी का शव बाहर निकाला।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

