पौड़ी. उत्तराखंड की पौड़ी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने राज्य स्तर पर फर्जी कोऑपरेटिव सोसाइटी के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी का पर्दाफाश किया है. इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपी को धर दबोचा है. फिलहाल, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ के केस दर्ज कर पूछताछ में जुटी हुई है.

दरअसल, एक महिला ने THE LONI URBAN MULTI STATE CREDIT & TREFT CO-OPRATIVE SOCIETY (LUCC) की शाखा दुगड्डा के मैनेजरऔर के खिलाफ तहरीर दी थी. जिसमें बताया कि मैनेजर और कैशियर ने आरडी खुलवाने के नाम पर पैसे तो ले लिए, लेकिन उन्हें इसका न तो कोई बॉन्ड दिया है और न ही उनके पैसे को जमा किया. दोनों ने उसके साथ धोखाधड़ी की है.

इसे भी पढ़ें- Uttarakhand By-Election 2024: सीएम धामी ने किया बड़ा दावा, केदारनाथ उपचुनाव को लेकर कही ये बात

इसके बाद पुलिस ने कंपनी के धोखाधड़ी और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया. जांच में पाया गया कि पौड़ी में दुगड्डा, कोटद्वार, सतपुली, श्रीनगर, पौड़ी, देहरादून, रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी सहित 35 शाखाएं संचालित की जा रही थी. एसएसपी सिंह ने बताया कि कंपनी पर 92 करोड़ की देनदारी है. मुख्य आरोपी पहले लखनऊ में रहता था, जो अब दुबई फरार हो गया है. उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- UK में ‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह’ का आगाज: विजिलेंस के लिए गठित की जाएगी विशेषज्ञों की टीम

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m