Pauri Bus Accident: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी बस हादसे के बाद जिला अस्पताल में सामने आई अव्यवस्थाओं की शिकायत का संज्ञान लिया है. सीएम ने पौड़ी जिलाधिकारी से मामले में रिपोर्ट तलब करने के साथ ही अस्पताल में सभी बुनियादी सुविधाएं तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.
इसके साथ ही सीएम ने पौड़ी बस हादसे में मरने वाले लोगों के परिजनों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से तत्काल अतिरिक्त तीन-तीन लाख और गंभीर रूप से घायलों को एक-एक लाख की धनराशि उपलब्ध करने के निर्देश दिए हैं. वहीं घायलों को समुचित इलाज देने में अव्यवस्था, संबंधित शिकायत पर सीएम धामी ने आज कैम्प कार्यालय में उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की.
इसे भी पढ़ें- Pauri Bus Accident : मुख्यमंत्री धामी ने किया मुआवजे का ऐलान, मृतक के परिजनों को मिलेंगे 4-4 लाख, घायलों को समुचित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने कहा कि लापरवाह अधिकारियों, कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए, अस्पताल में आपात स्थिति के लिए हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए.उन्होंने बस हादसे के कारणों की जांच कर परिवहन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें- Pauri Bus Accident: हादसे को लेकर CM धामी ने जताया दुख, घायलों की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना
दरअसल, रविवार को सवारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई थी. हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 12 से अधिक लोग घायल हो गए थे. पहले सरकार ने बस हादसे में मरने वाले लोगों के परिजनों को चार लाख रुपए और गंभीर घायलों को एक-एक लाख की आर्थिक मदद देने की घोषणा की थी. वहीं अब मृतकों को परिजनों को तीन लाख रुपये अतिरिक्त और घायलों को एक-एक लाख रुपये दिए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें- यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी: हादसे में 4 लोगों की मौत की खबर, कई घायल, राहत-बचाव कार्य जारी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक