देहरादून। राजधानी देहरादून के नशा मुक्ति केंद्र में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। दो पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। देखते ही देखते बात मारपीट तक पहुंच गई और गंभीर चोट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। इससे पहले भी देहरादून के कई नशा मुक्ति केंद्रों में गंभीर घटनाएं सामने आ चुकी है। जिस पर काफी ज्यादा बवाल हुआ था।

मेरठ का रहने वाला था मृतक

यह पूरा मामला राजधानी के मांडूवाला स्थित कर्मा वेलफेयर सोसाइटी नशा मुक्ति केंद्र का है। जहां, साथ रह रहे कुछ युवकों का मेरठ निवासी अजय कुमार से विवाद हो गया। देखते ही देखते मामला मारपीट तक पहुंच गया और गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई। 8 अप्रैल से अजय कुमार कर्मा वेलफेयर सोसाइटी के नशा मुक्ति केंद्र में इलाज के लिए भर्ती था।

READ MORE : पंगु सिस्टम की मार झेल रहे बच्चे: मिड-डे-मील खाने के बाद बर्तन धोने के लिए पानी नहीं, इधर कुंभकरण की नींद सो जिम्मेदार

तीन लोगों की गई थी जान

देहरादून के नेहरू कॉलोनी स्थित लाइफ केयर फाउंडेशन रिहैब सेंटर में साल 2021 में एक युवक की मौत हो गई थी। जिसके बाद संचालक समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। फिर मार्च 2023 में शिमला बाइपास पर स्थित ‘नई जिंदगी’ नशा मुक्ति केंद्र में मुवाद अली की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। इसके अलावा अप्रैल 2023 में चंद्रबनी स्थित अराध्या फाउंडेशन में सिद्धार्थ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।