ऋषिकेश. उत्तराखंड के ऋषिकेश में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. छात्र संघ चुनाव को लेकर विश्वविद्यालय कैंपस में हंगामा करने वाले 100 से ज्यादा स्टूडेंट्स के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. नेशनल हाइवे जाम करने और आत्महत्या का प्रयास करने के आरोप में यह कार्रवाई की गई है.

बता दें कि 25 अक्टूबर को श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के ऋषिकेश कैंपस में छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर स्टूडेंट्स ने हंगामा किया था. जहां कैंपस में कुछ छात्रों ने हंगामा करते हुए नेशनल हाइवे जाम करने के साथ ही पानी की टंकी पर भी चढ़ गए थे. जिन्हें पुलिस ने किसी तरह समझाकर बुझाकर नीचे उतारा था.

इसे भी पढ़ें- अनुष्ठान के नाम पर बुलाया और कर दिया कांड ! पंडित जी को किया बेहोश, बनाया न्यूड Video; फिर…

स्टूडेंट्स पर यह भी आरोप है कि उन्होंने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की है. सरकारी कार्य में बाधा भी डाली है. इस पूरे मामले में पुलिस ने 100 से 120 अज्ञात छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और मामले की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- घाटी में ‘भक्तों का सैलाब’: बाबा केदरनाथ के दर्शन करने श्रद्धालुओं का उमड़ रहा हुजूम, अब तक इतने लाख लोग कर चुके हैं यात्रा…

गौरतलब है कि छात्र संघ चुनावों को लेकर उत्तराखंड हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई थी. याचिका पर सुनवाई के दौरान सरकार का पक्ष सुनने के हाईकोर्ट ने उसे निस्तारित कर दिया था. जिससे साफ हो गया था कि इस साल प्रदेश के अंदर छात्र संघ चुनाव नहीं होंगे.

इसे भी पढ़ें- CM धामी ने अधिकारियों के साथ की बैठक, राज्य स्थापना दिवस और त्योहारों को लेकर दिए निर्देश