रुद्रप्रयाग. दीपावली की तैयारियों जोरों-शोरों पर है. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. केदारनाथ धाम पर आतिशबाजी पर बैन लगाने के लिए केदार सभा ने BKTC ( Badarinath Kedarnath Temple Committee) मंदिर समिति के अध्यक्ष को लिखा है. जिसमें निवेदन किया गया है कि धार्मिक स्थल की पवित्रता को बनाए रखने के लिए आतिशबाजी की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.

इसके साथ ही अनावश्यक ढोल बजाने पर भी रोक लगाने का प्रस्ताव दिया गया है. केदार सभा का यह कदम श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है. धार्मिक स्थल की शांति और पवित्रता को सुनिश्चित करने के लिए ऐसे कदम उठाना आवश्यक है. ताकि सभी श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के पूजा-अर्चना कर सकें.

इसे भी पढ़ें- घाटी में ‘भक्तों का सैलाब’: बाबा केदरनाथ के दर्शन करने श्रद्धालुओं का उमड़ रहा हुजूम, अब तक इतने लाख लोग कर चुके हैं यात्रा…

इसे भी पढ़ें- एक्शन में पुलिस: 100 स्टूडेंट्स के खिलाफ FIR दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला

बता दें इस साल की चारधाम यात्रा के बस कुछ ही दिन बचे हैं. इस साल भी केदारनाथ मंदिर के कपाट पूर्व परंपरा के अनुसार शीतकाल के लिए 3 नवंबर को भाईदूज के दिन सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर बंद किए जाएंगे.

17 नवंबर को मिथुन लग्न में रात नौ बजकर सात मिनट पर पूरे विधि-विधान से भगवान बद्री विशाल मंदिर के कपाट भी बंद कर दिए जाएंगे. जबकि गंगोत्री मंदिर के कपाट आगामी 2 नवंबर को अन्नकूट पर्व पर बंद हो जाएंगे और यमुनोत्री मंदिर के कपाट भाईदूज के पर्व आगामी 3 नवंबर को बंद होंगे.