देहरादून. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से संगम नगरी प्रयागराज के लिए आज से हवाई सेवा शुरू हो गई है. किराया की बात की जाए तो एक तरफ का किराया करीब 8500 से 10500 रुपये है. एलायंस एयर के 70 सीटर फ्लाइट से यात्री सफर कर सकेंगे.
बता दें कि देहरादून एयरपोर्ट से सिर्फ रविवार को प्रयागराज के लिए उड़ान संचालित की जाएगी. श्रद्धालुओं को प्रयागराज में उतारने के बाद फ्लाइट वापस दिल्ली रवाना हो जाएगी. वहीं फ्लाइट दिल्ली से शाम चार बजे देहरादून पहुंचेगी. दून एयरपोर्ट पर शाम के खराब मौसम को देखते हुए विमानन कंपनी समय में बदलाव भी कर सकती है.
इसे भी पढ़ें- खुशखबरी… उत्तराखंड के इन तीन शहरों के लिए शुरू होगी हेली सेवा, तैयारियों में जुटी UKADA
एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा का कहना है कि एयरपोर्ट से एलायंस एयर महाकुंभ के लिए उड़ान शुरू करने जा रहा है. इसके साथ ही एक और शहर हवाई कनेक्टिविटी से देहरादून से जुड़ जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें