ऋषिकेश। उत्तराखंड में मौसम का कहर जारी है। पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ऋषिकेश में गंगा नदी उफान पर है। गंगा का जलस्तर चेतावनी रेखा के पास पहुंच गया हैं। जिसके चलते त्रिवेणी घाट सहित कई घाट जलमग्न हो गए है। आलम यह है कि परमार्थ निकेतन का घाट भी पूरी तरह जलमग्न हो गया है। पानी भोले बाबा की मूर्ति को छूकर बह रही है।

बरसाती नदियां-गदेरे उफान पर

बताया जा रहा है कि लगातार हो रही बारिश के चलते बरसाती नदियां और गदेरे उफान पर आ गए हैं। जिसके कारण गंगा के जलस्तर पर भी काफी असर पड़ा है। गंगा के तटीय क्षेत्र लगातार जलमग्न हो रहे है। प्रसिद्ध परमार्थ निकेतन का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें यह साफ तौर पर देखा जा सकता है कि आश्रम के गंगा तट पर लगी भगवान शंकर की मूर्ति को पानी बार-बार छूकर बह रही हैं।

READ MORE: उत्तराखंड में जमकर बरसेंगे बादल, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम

छोटे वाहनों की आवाजाही पर रोक

इधर, चंद्रभागा नदी और बीन नदी भी उफान पर है। पुलिस ने मुनादी करके नदी किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है। साथ ही किसी भी प्रकार आपदा की स्थिति पर पुलिस ने संपर्क करने की अपील की है। संभावित खतरे को देखते हुए छोटे वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है। लोग ट्रैक्टर पर बैठकर बीन नदी को पार करने में लगे हुए हैं। ऋषिकेश के चंद्रेश्वर नगर, शिवाजी नगर और मनसा देवी सहित कई क्षेत्रों में लोगों के घरों में पानी घुस गया है।