रुद्र प्रयाग। उत्तराखंड के रुद्र प्रयाग जिले के पर्यटन स्थल चोपता में स्थित ‘बंकर हाउस होमस्टे’ में गाइड व विदेशी पर्यटकों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। इटली के 12 पर्यटक कम्पनी के माध्यम से यहां रुके थे। आरोप है की होम स्टे के स्वामी राकेश तनेजा की चेक आउट के समय गाइड अरविन्द व संदीप से कहा सुनी के बाद मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान पर्यटक भी चोटिल हो गए।
17 लोग होम स्टे में रूके थे
पुलिस ने बताया कि ऊखीमठ थाना क्षेत्र के चोपता पर्यटक स्थल में स्थित बंकर हाउस होमस्टे में झारखंड निवासी अरविंद दास के माध्यम से स्लोवाक रिपब्लिक, रिपब्लिक माल्टा, इटली के 12 विदेशी नागरिक, तीन भारतीय सहित 15 लोग 17 अक्तूबर से मेक माय ट्रिप ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से आकर रुके हुए थे।
READ MORE: ‘दिवाली के अवसर पर वायु गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार…’, CM धामी का बड़ा बयान, कहा- हमारा लक्ष्य पूरे वर्ष स्वच्छ वायु सुनिश्चित करना
बताया जा रहा है कि होमस्टे के मालिक राकेश तनेजा ने होमस्टे से जाने के दौरान गाइड संदीप कुमार और अरविंद दास से ठहरने व खाने के बिल 10000 रुपये की मांग की। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि इसी दौरान विदेशी पर्यटकों से मारपीट की गई। उनके वाहन के शीशे भी तोड़े गए हैं, जिससे विदेशी महिलाओं पर भी शीशे चटकने से खरोचें आई हैं
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें