देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के भांजे विक्रम सिंह राणा का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में वह आत्महत्या करने की धमकी दे रहा है। विक्रम सिंह राणा वीडियो में18 करोड़ की धोखाधड़ी के बारे में बता रहे हैं। साथ ही देहरादून पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि शिकायत के बावजदू कोई कार्रवाई नहीं हुई।
पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
वीडियो में विक्रम सिंह राणा ने कहा कि मेरे साथ 18 करोड़ की धोखाधड़ी हुई है। जिसकी मैंने लिखित शिकायत एसएसपी अजय सिंह से की हुई है। जिस पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। 18 करोड़ में टोटल मेरे वाइट के पैसे जा रखे है। इतना सब कुछ होन के बावजूद पुलिस मुझसे ही पूछताछ कर रही है। जिन लोगों के खिलाफ मैंने शिकायत की है, उन्हें पुलिस ऑफिस में बैठाकर चाय पिला रही है। न कोई कार्रवाई की जा रही है। न कोई एफआईआर और न ही कोई रिपोर्ट दर्ज की गई है। मुझे बार-बार पुलिस द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है। मेरे पास मरने की सिवा कुछ चारा नहीं है।
READ MORE: Chamoli Cloud Burst: थराली में आई बर्बादी के बाद राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी, CM धामी ने दिए ये निर्देश…
देखें वीडियो:-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें