देहरादून. प्रदेश में एक बार फिर भू-कानून का मुद्दा गरमा गया है. बजट सत्र के पहले दिन पूर्व विधायक भीमलाल आर्य विधानसभा गेट पर पहुंचे गए. जहां उन्होंने भू-कानून को लेकर जमकर नारेबाजी की. इसके बाद पुलिस ने उन्होंने गिरफ्तार कर लिया.

बता दें कि प्रदेश में भू-कानून को लेकर लंबे समय से आंदोलन चल रहा है. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस बजट सत्र में भू-कानून विधेयक लाने का ऐलान किया था. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. ऐसे में घनसाली से पूर्व विधायक भीमलाल आर्य अपने समर्थकों के साथ विधानसभा के मुख्य गेट पर पहुंचकर नारेबाजी करने लगे. इधर, पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन वो नारेबाजी करते रहे. इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ें- राज्यपाल के अभिभाषण के साथ बजट सत्र का आगाज: दो विधेयक और तीन अध्यादेश पेश करेगी सरकार, इधर नेता प्रतिपक्ष ने की अवधि बढ़ाने की मांग

गौरतलब है कि सरकार इस सत्र में दो विधेयक और तीन अध्यादेश पेश करेगी. इसके तहत पहला उत्तराखंड नगर निकायों एवं प्राधिकरणों के लिए विशेष प्रावधान (संशोधन) विधेयक 2025 और उत्तराखंड निक्षेपक जमाकर्ता हित संरक्षण (वित्तीय अधिष्ठानों में) निरसन विधेयक 2025 पेश किया जाएगा. इस तरह विधानसभा सत्र में तीन अध्यादेश पेश किए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें- Uttarakhand Budget Session : सीएम धामी ने ई-विधान एप्लीकेशन का किया लोकापर्ण, विधानसभा में पूछे गए प्रश्नों का मिलेगा ONLINE जवाब

पहला अध्यादेश उत्तराखंड राज्य क्रीड़ा विश्वविद्यालय अध्यादेश-2024, दूसरा उत्तराखंड नगर निकायों एवं प्राधिकरणों के लिए विशेष प्रावधान संशोधन अध्यादेश-2024 और तीसरा उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश नगर निगम अधिनियम 1959) द्वितीय संशोधन अध्यादेश-2024 पेश किया जाएगा.