
देहरादून। राजधानी देहरादून में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां, तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे पैदल जा रहे श्रमिकों को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई। वहीं दो लोग घायल हो गए। जिन्हें आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल रेफर किया गया है। जहां, उनका इलाज जारी है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
सड़क हादसे में चार की मौत
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि काले रंग की मर्सिडीज साई मंदिर के पास अचानक अनियंत्रित हो गई और तेजी से फुटपाथ की ओर बढ़ने लगी। इस दौरान पैदल जा रहे श्रमिक कार की चपेट में आ गए। कार ने मजदूरों को इतने जोर से टक्कर मारी कि चारों श्रमिक हवा में उड़ने लगे और धड़ाम से नीचे गिरे और तड़प-तड़प कर उनकी मौत हो गई। कार ने पास में खड़ी स्कूटी को भी ठोकर मार दी और दो लोग घायल हो गए।
READ MORE : धामी ने केंद्रीय मंत्री टम्टा के साथ खेली होली, कहा- यह हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की प्रतीक
घटना सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायलों को पुलिस ने एंबुलेंस के माध्यम अस्तपाल रेफर किया। जहां, उनका इलाज जारी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन चल रही है। आस-पास लगे सारे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। आरोपी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें