हरिद्वार. एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां ठग ने खुद को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बेटा बताकर रानीपुर विधायक आदेश चौहान से फोन पर 5 लाख रुपये की डिमांड कर डाली. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और नंबर को ट्रेस करने में जुट गई है.

बीजेपी विधायक आदेश चौहान के PRO रोमिस कुमार ने बताया कि गुरुवार को विधायक के नंबर पर कॉल आया था. ठग ने खुद को अमित शाह का बेटा जय शाह बताया. इसके बाद राजनीतिक मुद्दे पर बातचीत की. उसने कहा कि दिल्ली और मणिपुर में व्यस्तता के कारण पापा ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के पुत्र हरीश नड्डा को उत्तराखंड से संबंधित विषयों पर निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया है. उन्होंने पार्टी फंड में सहयोग की अपेक्षा की है. फंड की व्यवस्था कर शाम तक दिल्ली आ जाएं, वहां गृह मंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलाएंगे.

इसे भी पढ़ें- सीएम का आदेश… मंत्री, MLA से लेकर अधिकारियों के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, कांग्रेस विधायक ने जताया विरोध

इसके बाद उसने विधायक को दूसरा नंबर देकर उसे सेकेट्री का नंबर बताया. अगले दिन विधायक ने हरीश नड्डा से संपर्क की. तब जाकर पता चला कि उन्हें धोखाधड़ी का शिकार बनाने की कोशिश की गई है. ठग ने दोबारा विधायक को कॉल की, तो विधायक ने उसे बता दिया कि उसकी साजिश का पर्दाफाश हो चुका है. यह सुनकर आरोपी ने उन्हें धमकाना शुरू कर दिया. उसने कहा कि अगर पांच लाख रुपये नहीं दिए गए, तो सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ गलत और अपमानजनक टिप्पणियां पोस्ट कराई जाएंगी. फिलहाल, पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें- नशे पर नकेलः STF और पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हेरोइन के साथ 1 तस्कर गिरफ्तार, दी कई अहम जानकारी