देहरादून। उत्तराखंड की धामी सरकार लगातार शिक्षा में महत्वपूर्ण फैसले ले रही है। इसी बीच अब खबर सामने आई है कि राज्य के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को हाईटेक बनाया जाएगा। जिसकी शुरूआत अप्रैल-मई महीने से की जाएगी। सबसे पहले आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन दिया जाएगा। उसके बाद उन्होंने बकायदा तकनीकी तौर पर प्रशिक्षित किया जाएगा।

अप्रैल में मिलेगा स्मार्ट फोन

बताया जा रहा है कि अप्रैल में सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन दिया जाएगा। मई में पोषण ट्रैकर ऐप का उपयोग कैसे किया जाना है। इसका प्रशिक्षण प्रत्येक जिले में दिया जाएगा। एप और फोन से संबंधित तकनीकी समस्या आने पर उसके समाधान के लिए हर जिले में सर्विस सेंटर स्थापित किया जाएगा।

READ MORE : ‘ये चांस गंवाया तो पछताना पड़ेगा’, UKSSSC ने अभ्यर्थियों को दिखा आखिरी मौका, जल्दी करे नहीं तो…

सुदूर अंचलों के लिए विशेष व्यवस्था

सुदूर पहाड़ी क्षेत्रों की आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को तकनीकी सहायता देने के लिए विशेष तरह की व्यवस्था की गई है। उनके लिए टोल फ्री नंबर उपलब्ध कराया जाएगा। बताया जा रहा है कि प्रदेश की 20 हजार से ज्यादा आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन देने का टेंडर फाइनल हो गया है।

READ MORE : अय्याशी में बाधक बने पति की हत्या: गिरफ्तार होने पर ‘बाबू सोना’ को बचाने की जुगत में लगा रहा आशिक, बोला- ‘पारुल की कोई गलती नहीं, मैंने ही मारा’

बता दें कि पोषण ट्रैकर एप के माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्रों की हर एक छोटी बड़ी गतिविधियों की लाइव ट्रैकिंग की जा सकेगी। सुदूर पहाड़ी क्षेत्रों के आंगनबाड़ी केंद्र के सफल संचालन में यह एप कारगार साबित होगा। दिन भर की गतिविधियां और उपस्थिति, अनुपस्थिति के बारे में आसानी से जानकारी मिल जाएगी। राज्य सरकार का उद्देश्य आंगनबाड़ी केंद्रों की गतिविधियों को पारदर्शी बनाना है। जिसको ध्यान में रखते हुए इस एप को बनाया गया है।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें