Char Dham Yatra : आयुक्त गढ़वाल विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में आज देहरादून में चार धाम यात्रा की तैयारी को लेकर जनपद उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग एवं चमोली के होटल व्यवसायियों (Stake holder s) के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में आयुक्त गढ़वाल ने चार धाम यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करने के साथ ही यात्रा के सफल संचालन हेतु होटल व्यवसायियों के साथ विस्तार से विचार-विमर्श भी किया।
ऑनलाइन पंजीकरण की सीमा को बढ़ाने का आग्रह
बैठक में होटल व्यवसायियों ने चार धाम यात्रा ( Char Dham Yatra )को लेकर अपनी-अपनी समस्याएं एवं सुझाव आयुक्त गढ़वाल के समक्ष रखते हुए मुख्य रूप से ऑनलाइन पंजीकरण की सीमा को बढ़ाए जाने का आग्रह किया। इस पर आयुक्त ने अवगत कराया कि गत 5 फरवरी को आयोजित बैठक में सभी हितधारकों की मांग के अनुरूप इस वर्ष चार धाम यात्रा के लिए 60 प्रतिशत ऑनलाइन और 40 प्रतिशत ऑफलाइन पंजीकरण की सीमा तय की गयी थी।
READ MORE : होमस्टे से मिल रहा रोजगार, CM धामी बोले- 5 हजार से ज्यादा परिवार लाभान्वित, आर्थिक रूप से हो रहे मजबूत
गढ़वाल आयुक्त ने दिए कड़े निर्देश
इस संबंध में विचार-विमर्श के बाद जनपदों के जिला पर्यटन अधिकारियों के सुझाव और होटल व्यवसायियों के आग्रह पर पूर्व के निर्णय में आंशिक परिवर्तन करते हुए अब आयुक्त गढ़वाल ने ऑनलाइन पंजीकरण की सीमा को 15 प्रतिशत बढ़ाकर 75 प्रतिशत करने के निर्देश दिए। इस पर सभी होटल व्यवसायियों ने सहमति के साथ प्रसन्नता व्यक्त की।
READ MORE : ‘जन शिकायत को प्राथमिकता दी जाए’, CM धामी ने सभी DM को दिए निर्देश, कहा- जनसुनवाई की जाए नियमित
चारधाम यात्रा ( Char Dham Yatra ) में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए होटल व्यवसायियों की मांग थी कि प्रत्येक धाम हेतु चार धाम यात्रा मार्गों पर एक-एक पंजीकरण के काउंटर स्थापित किए जाएं। विचार विमर्श के बाद आयुक्त गढ़वाल ने होटल व्यवसायियों की इस मांग को भी स्वीकार किया और चार धाम यात्रा मार्गाे पर कुछ और पंजीकरण केंद्रों को खोलने के निर्देश दिए। जिसमें बदरीनाथ धाम हेतु गौचर में, गंगोत्री धाम हेतु हीना व उत्तरकाशी में, यमुनोत्री धाम हेतु दोबाटा व डामटा में तथा केदारनाथ धाम हेतु गुप्तकाशी स्थित जी.एम.वी.एन. गेस्ट हाउस में पंजीकरण काउण्टर खोले जाने हेतु सहमति दी गई।
READ MORE : कैफे की आड़ में जिस्मफरोशी का गोरखधंधा: 2 नाबालिग जोड़े आपत्तिजनक हालत में धराए, नाराज देख खाकी भी हुई पानी-पानी
आयुक्त गढ़वाल ने सभी होटल व्यवसायियों से चार धाम यात्रा ( Char Dham Yatra ) के बेहतर संचालन में प्रशासन का सहयोग करने की अपेक्षा करते हुए कहा कि यात्रा को सुव्यवस्थित, सुरक्षित एवं सुखद बनाने के लिए सभी हितधारकों को सम्मिलित प्रयास करने होंगे। चार धाम होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश मेहता ने आयुक्त गढ़वाल मण्डल को ज्ञापन भेंट कर सरकार एवं प्रशासन का पूर्ण सहयोग करने की प्रतिबद्धता दोहराई। बैठक में उपस्थित सभी होटल व्यासायियों ने आगामी यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने का आश्वासन दिया तथा सुझावों को अमल में लाए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें