
देहरादून। उत्तराखंड के 7 जिलों में निर्भया फंड से जल्द ही छात्रावास का निर्माण किया जाएगा। कामकाजी महिलाओं और छात्राओं के छात्रावास की जगह तय हो गई है। ब्रिडकुल से निर्माण के लिए अनुबंध हो चुका है। जिसे आने वाले तीन सालों में पूरा किया जाएगा।
12 छात्रावास बनाने की प्लानिंग
राज्य में महिला सशक्तीकरण और बाल विकास विभाग की ओर से ऐसे 12 छात्रावास बनाने की प्लानिंग है। जिनमें से सात छात्रावास के लिए जगह का चयन हो गया है। साथ ही बजट और अन्य सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। बाकी बचे पांच जिलों में छात्रावास के लिए जगह की तलाश जारी हैं। भारत सरकार के निर्भया फंड से जारी होने वाले इन छात्रावास में 50 से 150 कमरों क्षमता वाले कमरे बनाएं जाएंगे।
READ MORE : रफ्तार का कहरः ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में बाप-बेटे समेत 3 की मौत
इस योजना के मुताबिक हॉस्टल के एक कमरे में 2 महिलाएं या किशोरियां रहेंगी। अन्य दिव्यांग महिलाओं दस फीसदी सीटों पर प्राथमिकता दी जाएगी। बाकी उम्मीदवारों को पहले आओ, पहले पाओ और आवश्यकता के आधार पर आवास दिए जाएंगे।
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें