हरिद्वार। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को लेकर श्री बापेश्वर धाम के परमाध्यक्ष व अटल अखाड़ा के महंत मधुसूदन गिरी महाराज ने नागा संन्यासियों के साथ बांग्लादेश कूच करने की चेतावनी दी है। इस मामले को लेकर नमामि गंगे घाट पर 51 ब्राह्मणों के साथ मां गंगा की पूजा अर्चना की गई। साधु संतों ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमले बंद हों और जो लोग बेवजह जेलों में डाले गए हैं, उनकी जल्द रिहाई सुनिश्चित की जाए।

READ MORE: सीएम धामी ने विजय दिवस पर प्रदेशवासियों को दी बधाई, कहा- वीर सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा

महंत मधुसूदन गिरी महाराज ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार तत्काल रोका जाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह बांग्लादेश सरकार के खिलाफ सख्त कदम उठाए। उन्होंने कहा कि हिंदुओं पर अत्याचार नहीं रुके तो एक लाख नागा संन्यासी बांग्लादेश कूच करने का आह्वान भी किया। उन्होंने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ मेले में भी संत महापुरुषों के बीच बांग्लादेश के मुद्दे को प्रमुखता से रखा जाएगा। 

READ MORE: शीतकालीन पर्यटन स्थलों को बढ़ावा दे रही धामी सरकार, पर्यटकों को बेहतर सुविधा देने पर जोर

मंहत मधुसूदन गिरी ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दूओं पर हो रहे अत्याचार को केंद्र सरकार विश्व पटल पर रखे। भगवान शिव व मां गंगा उन्हें सद्बुद्धि प्रदान करें। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश अपने ही नागरिकों की सुरक्षा करने में नाकाम हो रहा है। ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और विपक्ष के सभी नेताओं को एकजुट होकर हिंदुओं पर अत्याचारों का विरोध करना चाहिए और अंतर्राष्ट्रीय नियमों के अनुसार बांग्लादेश पर कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगाने चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विदेशी नीति के तहत बांग्लादेश पर दबाव बनाना चाहिए। ताकि बांग्लादेश की सरकार के प्रमुख नेताओं को सबक मिल सके।