देहरादून। मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने आज सचिवालय में शिक्षा विभाग की समीक्षा की। इस दौरान मुख्य सचिव ने शिक्षा विभाग के क्रियाकलापों पर अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की। मुख्य सचिव ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत् परीक्षा पैटर्न एवं अन्य प्राविधानों को समाहित करने के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।

बच्चों को कराया जाएगा भारत दर्शन

मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि माध्यमिक शिक्षा के अंतर्गत भारत दर्शन योजना को विस्तारित किया जाए। उन्होंने कहा कि इस वर्ष कम से कम 1 हजार बच्चों को भारत दर्शन यात्रा कराई जाए, जिसे अगले वर्ष बढ़ाकर 5,000 करने का लक्ष्य रखा जाए। यह बच्चों के अन्वेषण एवं कौशल के लिए एक महत्त्वपूर्ण योजना है। उन्होंने भारत दर्शन यात्रा के दिवसों को बढ़ाकर 7 दिन किए जाने के भी निर्देश दिए। सीएस ने कहा कि भारत के प्रतिष्ठित विज्ञान एवं तकनीकी संस्थानों के साथ ही सैन्य प्रतिष्ठानों के भ्रमण कार्य आयोजित कराए जाएं।

READ MORE : ‘बार-बार आचार संहिता लगती है’, एक देश- एक चुनाव को लेकर सीएम धामी का बड़ा बयान, कहा- सारे काम ठप पड़ जाते हैं, ऐसे में…

क्लस्टर विद्यालयों के निर्माण में तेजी लाए

मुख्य सचिव ने प्रस्तावित 559 क्लस्टर विद्यालयों के निर्माण में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने अगले एक माह में सभी चिन्हित क्लस्टर विद्यालय भवनों की डीपीआर तैयार कर प्रस्तुत किए जाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान ही सीएस ने फोन के माध्यम से शिक्षा विभाग द्वारा चयनित कार्यदायी संस्थाओं के विभागाध्यक्षों को एक माह में डीपीआर तैयार किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्मार्ट क्लासेज एवं कम्प्यूटर लैब निर्माण कार्यों की डीपीआर भी एक माह में तैयार किए जाने के भी निर्देश दिए।

READ MORE : NDRF जवानों को तृतीय पर्वतारोहण अभियान जाने पर CM धामी ने दी शुभकामनाएं, कहा- इस ट्रैक पर आने वाले…

कार्यों में तेजी लाए नहीं तो

सीएस ने निर्माण कार्यों में तेजी लाए जाने के लिए विभागीय निदेशकों को जिलाधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थाओं से समन्वय के लिए जनपदों का दौरा किये जाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने जनपदों के भ्रमण कार्यक्रमों के दौरान क्लस्टर स्कूलों में वाहन भाड़ा के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली जिला स्तरीय समितियों की बैठकें शीघ्र आयोजित कर ऐसे मामलों के निस्तारित किए जाने के भी निर्देश दिए।

READ MORE : उत्तराखंड की स्वास्थ्य सुविधा बदहाल, हरीश रावत ने धन सिंह पर साधा निशाना, कहा- प्रदेश के अस्पतालों को रेफरल हॉस्पिटल बना दिया

मुख्य सचिव ने विद्यालयों के लिए सभी प्रस्तावित हॉस्टल फैसिलिटी की डीपीआर भी एक माह में तैयार किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्मार्ट क्लासेज हेतु कम्प्यूटर लैब के लिए एक समर्पित हैड खोले जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में देरी न हो इसके लिए प्रत्येक कार्य की समयसीमा निर्धारित की जाए, साथ ही सचिव, अपर सचिव एवं महानिदेशक स्तर पर लगातार कार्यों की समीक्षा की जाए।

READ MORE : Hemkund Sahib Yatra 2025 : अंतिम चरण में पहुंची यात्रा की तैयारी, 60 हजार से ज्यादा श्रद्धालु करा चुके हैं रजिस्ट्रेशन, इस दिन खुलेंगे कपाट

उन्होंने कहा कि प्रदेश के भीतर आवासीय विद्यालयों को बढ़ाए जाने पर भी फोकस किया जाए। मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि आवासीय विद्यालयों में एक वाहन उपलब्ध कराया जाए, ताकि मेडिकल इमरजेंसी एवं अन्य आपातकालीन परिस्थितियों में होने वाली समस्याओं से बचा जा सके। इस अवसर पर सचिव रविनाथ रामन एवं अपर सचिव श्रीमती रंजना राजगुरू सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।