![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
देहरादून. स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी सामने आई है. सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के स्टूडेंट्स को सरकार फ्री में मेडिकल, इंजीनियरिंग और क्लैट की कोचिंग देगी. उच्च शिक्षा के मानें तो इसके लिए प्रस्ताव तैयार हो चुका है. नए शिक्षा सत्र से फ्री कोचिंग की सुविधा मिलने लगेगी.
बता दें कि 11वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स को उनके परफॉर्मेंस के आधार पर आवासीय राजीव गांधी नवोदय विद्यालों में ऑफलाइन कोचिंग दी जाएगी. बताया जा रहा है कि इन स्कूलों को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाया जाएगा. वहीं फ्री कोचिंग को फायदा उठाने के लिए स्टूडेंट्स को एग्जाम देना पड़ेगा.
इसे भी पढ़ें- ‘Hello…मैं अमित शाह का बेटा बोल रहा हूं’, ठग ने बीजेपी विधायक से मांगे 5 लाख, फिर हुआ कुछ ऐसा…
11वीं के स्टूडेंट्स को दो साल की कोचिंग और एक साल की अतिरिक्त हैंड होल्डिंग दी जाएगी. 12वीं के स्टूडेंट्स को एक साल की कोचिंग और एक साल की अतिरिक्त हैंड होल्डिंग दी जाएगी. जबकि 12 वीं पास स्टूडेंट्स के लिए भी वही प्रक्रिया होगी. बताया जा रहा है कि 300 को आईआईटी, 300 को 300 को नीट और 300 को स्टूडेंट्स को क्लैट की कोचिंग दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें- प्रदेश में डिजिटल मीडिया पॉलिसी पर चल रहा काम, प्रेस मान्यता दिलाए जाने को लेकर तैयार की जा रही नियमावली
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें